रियल मी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन रियल मी U1 अठाइस नवंबर को और इसकी पहली सेल शुरू होगी 5 दिसम्बर से ऐमज़ॉन पर। इस फ़ोन का था लोगो को बेसब्री से इंतज़ार क्योंकि ये है दुनिया का पहला फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ P70 चिपसेट के साथ।

यह फ़ोन बन गया है चर्चा का विषय क्योंकि इस फ़ोन में आपको मिलता है 25MP का फ्रंट कैमरा सोनी सेंसर के साथ, फिर भी इस फ़ोन में रह गई कुछ कमियां तो आइये जानते हैं उनके बारे में।
रियल मी U1 में दिखी ये कमियां

EIS ( इमेज स्टेबिलाइजेशन )
USB टाइप C
फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो करता है पर फ़ोन के साथ फ़ास्ट चार्जर नहीं मिला।
इस कीमत पर पीछे का कैमरा होना था थोड़ा ज़्यादा मेगापिक्सेल का।
बैटरी mAh भी दिखी कम
नहीं मिला एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन