चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी हॉनर ने आधिकारिक तौर चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8X Max स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

यह फोन 7.12 इंच का पूर्ण एचडी+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप डिज़ाइन और 90.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ आता है जिसमें 18:7: 9 पहलू अनुपात और 3डी घुमावदार गिलास डिजाइन है।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी एलपीडीडी 4एक्स मेमोरी + 128 जीबी मेमोरी से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू है। यह फोन फोन नेबुला लाल और ट्वाइलाइट रंग विकल्पों में उपलब्ध है। । इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिन्ट तथा फेस अनलॉक फ़ीचर भी मौजूद है। इस फोन का आकार 177.57 × 86.24 × 8.13 मिमी और और वजन 210 ग्राम है।फोन के रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल सेेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का एआई लेंस है। इस फोन में फ्रंट सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल एआई कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 पर चला रहा है।
 इस स्मार्टफोन में में क्विक चार्ज 3.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ओटीजी रिवर्स चार्जिंग जैसी सुविधा के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस फ़ोन कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी पोर्ट, साथ ही एक 3.5 मिमी जैक,स्टीरियो स्पीकर शामिल है। इस फ़ोन की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1899 युआन लगभग 21000 रुपए रखी गयी है।